शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा पर शेयर या स्टॉक्स की लोगों द्वारा खरीदारी तथा बिकवाली होती है। शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSE और NSE भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर ट्रेड (खरीदे और बेचे) जाते हैं। शेयर मार्केट के द्वारा एक आम निवेशक भी निफ़्टी या सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में पैसा निवेश करके शेयर होल्डर बन सकता है।
शेयर बाजार किसके जरिये घटता और बढ़ता है ?Through what does the stock market increase and decrease?
किसी भी शेयर का भाव उसकी मांग और पूर्ति के आधार पर कम या ज्यादा होता है. अगर कोई इलेक्ट्रिसिटी कंपनी है और देश में पावर की डिमांड पड़ती है तो उस कंपनी के शेयर की डिमांड भी बढ़ जाती है इस प्रकार उस कंपनी के शेयर का भाव बढ़ जाता है और जब डिमांड कम हो जाती है तो भाव घट जाता है।
भारत में शेयर बाजार का प्रमुख संस्था कोन है?Who is the main institution of stock market in India?
भारत में शेयर बाजार का प्रमुख संस्था (सेबी ) SEBI है जिसके नियम पर मार्केट को द्वारा चलाया जाता है। SEBI यानी की Securities Exchange Board of India (SEBI ,सेबी ) एक regulatory authority है जिसे की स्थापित किया गया था SEBI Act 1992 के अंतर्गत। यह एक प्रमुख regulator है भारत में Stock Exchanges की। सेबी के जो भी रूल्स एंड रेगुलेशन होते है उन नियम को सभी ब्रोकर्स या शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को मन्ना पड़ता है
10 मुख्य नियम जिसको फॉलो करके आप रोजाना शेयर मार्केट से आसानी से पैसा कमा सकते है ?10 main rules by following which you can easily earn money from share market daily?
आपको शेयर बाजार के बेसिक नियम को ठीक तरीके से समझना .
कंपनी के काम काज को बिना जाने उसमे इन्वेस्ट करना .
कंपनी पर बिना रिसर्च किए उसमें पैसा लगा देना.
कंपनी के बिजनेस की बजाए शेयर का प्राइस देखकर पैसा लगाना।
सिर्फ सस्ते या पेनी स्टॉक्स खरीदने के चक्कर में पैसा लगाना।
लोगों से टिप्स और कॉल पर भारोसा करके स्टॉक्स में पैसे इन्वेस्ट करना.
ट्रेडिंग के बिग्गिंग के समय ही सीधा ऑप्शन ट्रडिंग में घुस जाना।
बिना कांडलिस्टिक्स के ज्ञान के ही या बिना चार्ट को समझे ऑप्शन ट्रेडिंग करना।
लोगों के दिमाग में एक ही चीज का होना की आज ही मार्केट से सारा पैसा कमा किया जाय। और उसी चक्कर में लॉस होना।
शेयर मार्केट एक दिन के लिए नहीं होता बल्कि रोजाना के लिए होता है और उसमे आप थोड़ा थोड़ा पैसा बना कर अच्छा पैसा इकट्ठा कर सकते है।
शेयर कैसे ख़रीदते हैं?How to buy shares?
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना जरूरी है:
डीमैट खाता Dmat Account
शेयर खरीदने के लिए आपको पहले एक डीमैट खाता खोलना होगा। इसमें आप अपने शेयर को खरीद कर रख सकते हैं।
यदि आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आपको D – MAT Account जरुरत पड़ती है। Dhan App में आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल सकते है और उसमें Share भी खरीद सकते हैं। निचे इसकी link दी गयी है।
LINK
https://join.dhan.co/options/?invite=TILRO55113
रिस्क प्रोफाइल
शेयर करें खरीदे वक्त अपने रिस्क प्रोफाइल को जरूर ध्यान में रखें। अगर आप शुरुआती हैं तो अपने निवेश राशि को छोटा रखें और सही रिसर्च करके ही शेयर खरीदें।
रिसर्च
सही रिसर्च के बिना शेयर मार्केट में निवेश करना बहुत जोखिम भरा हो सकता है। इस्लीये, शेयर खरीदने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट्स तथा कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस और मार्केट ट्रेंड् को को समझना जरुरी होता है जिससे आपको लॉस न हो।
शेयर कब खरीदें और कब बेचें?
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले ये जरूरी है कि आप शेयर कब खरीदें और कब बेचे उसके बारे में अच्छी तरह से जान लें। शेयर बाजार एक बहुत ही अप्रत्याशित बाजार है और इसमें निवेश करने से पहले आपको सही समय का चयन करना होगा। शेयर बाजार में आप आँख बंद करके स्टॉक्स या ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए। यदि आप बिना चार्ट को समझे इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग करते है तो उसे केवल सत्ता बोलै जायेगा। इस तरह की ट्रेडिंग केवल लॉस ही देगा।
शेयर कब बेचें
शेयर बेचने का सही समय आने पर आप अपनी इन्वेस्टमेंट के प्राइस को देखें और प्रॉफिट कमा सकते हैं। आप शेयर बेचने से पहले कंपनी के वित्तीय और मार्केट ट्रेंड को अच्छी तरह से स्टडी करें और स्टॉक प्राइस के मूवमेंट को ट्रैक करें। ऐसे में शेयर बचने का सही समय होता है जब कंपनी के फंडामेंटल्स कमजोर होते हैं और स्टॉक प्राइस ओवरवैल्यूड होता है।
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए?How to earn money from share market?
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अच्छी रिसर्च करें और कंपनी के वित्तीय और मार्केट ट्रेंड्स को अच्छी तरह से स्टडी करें।
शेयर मार्केट कैसे सीखे?How to learn share market?
सभी को जल्दी अमीर बनने का का बहुत ही ज्यादा शौक होता हैऐसे में सभी को Share Market ऐसा ही एक technique लगता है जहाँ से की वो कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं। इसलिए वो अक्सर ऐसे कॉल या टिप्स की तलाश मे रहते है जो की उन्हें जल्द अमीर बना सकें। तो चलिए ऐसे ही कुछ share market tips के विषय में जानते हैं जिन्हें की सभी beginning investors को निश्चित रूप से जानना चाहिए। यहाँ से आप शेयर मार्केट सिख सकते हैं।
- सबसे पहले सीखें तभी आगे बढ़ें
Research का नाम सुनते ही बहुत से लोग इससे दूर भागते हैं। लेकिन share market के सन्दर्भ में ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्यूंकि ये research ही है जो की आपको शेयर मार्किट में सफल बना सकता है।वहीँ आपको बहुत से TV channels में कई market experts मिल जायेंगे जो की आपको शेयर्स की knowledge दे रहे होते हैं। वैसे हो सकता है की उनकी कुछ बातें सही भी हों लेकिन यदि वो इतने ही आसानी से अगर shares की कीमतों को predict कर पाते तो अपने घर बैठे ही पैसे कमा रहे होते। - Long-Term Goals Set करें
ये बात अच्छी तरीके से समझ लें की वो चाहे कोई भी investment क्यूँ न हो सभी investment long terms में ही बढ़िया result प्रदान करते हैं। ऐसे में आपको भी share market में यदि investment करना है तब उसे long term मानकर ही करें तभी आपको इसमें profit हो सकती है। - अपने Risk Tolerance को समझें
यहाँ Risk Tolerance कहने का मतलब है की सभी की अपनी एक risk लेने की सीमा होती है। जिसके तक ही उन्हें फर्क नहीं पड़ता की उनका loss हो या profit।ऐसे में चूँकि share market थोडा risky होता है इसलिए इसमें उतना ही invest करें जितनी की risk आप उठा सकें। क्यूंकि यदि आप ज्यादा invest करते हैं तब अगर आपकी loss हो जाती है तब आपको कंगाल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके अपने risk tolerance के हिसाब से अपनी portfolio तैयार करें।
4 :Research और Planning करें
किसी भी field से आप क्यूँ न हो सभी में अच्छी research और planning की काफी ज्यादा महत्व होती है।क्यूंकि long term के success में यही research और planning ही आपकी सबसे ज्यादा काम आती है। वहीँ shares के selection करने के दौरान उन्हें अच्छे तरीके से research करें। जिससे आपको बाद में पछताना न पड़े।
5 :अपने Emotions को Control करें
Share Market में ऐसा बहुत बार होता है की आप अपना emotion खो बैठते हैं जिसके चलते हैं आपको काफी नुकशान भी पहुँच सकता है।इन सभी चीज़ों से दूर रहने के लिए आपको अपने emotion को control करना सीखना होगा कहीं तभी जाकर आप एक अच्छे investor बन सकते हैं। इससे आपको मुनाफा या नुख्सान दोनों में से कोई एक हो सकता है।
6 :Basics को First Clear करें
सभी subjects के तरह ही Share Market के भी कुछ basics होते हैं, जिन्हें की सभी investors को जरुर से समझना चाहिए। इसलिए share maket में अपना पैसा invest करने से पहले आपको इसके सभी basics से पूरी तरह से well versed होना चाहिए।ऐसा करने पर ही आप अपने investment में सफल बन सकते हैं।
7 :Diversify करें अपने Investments को
इन्वेस्टमेंट का एक सिंपल सा रूल होता है जिससे आप अपने पैसे को लम्बे समय के लिए सेव कर सके ,समान Investment में भी ये rule लागु होती है। आपको अपने सभी पैसे एक ही share में invest नहीं करनी चाहिए। बल्कि अपने portfolio में अलग अलग category के shares को रखना चाहिए जिससे आपके investment का risk diversify हो जाता है।वहीँ ऐसे में आप अपने risk को कम भी कर सकते हैं।
8 :अच्छी Companies के Shares पर अपना Investments करें
किसी के बहकावे में कभी मत आईये। आपको हमेशा उन companies के shares में investment करनी चाहिए जिसे आप अच्छी तरह से समझते हैं और उनके products का इस्तमाल करते हों।
शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगता है?How long does it take to learn share market?
लोग सोचते है की शेयर मार्केट को सिखने में एक हफ्ता एक महीना लगता है जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है शेयर बाजार को सिखने के लिए सालों साल लगते है तथा शेयर मार्केट सीखने के लिए लगने वाला समय व्यक्ति की पूर्व ज्ञान, सीखने की क्षमता और एनालिसिस पर निर्भर करता है।
शेयर मार्केट पैसे से शुरू किया जा सकता है?
शेयर मार्केट में आप कम पैसों में केवल ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है जो की जोखिम भरा होता है यदि आपको शुरुआती में कम जोखिम लेना है तो आप स्टॉक्स में ट्रेड कर सकते है जिसमे आपको 10000 तक की राशि लगती है यदि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना है तो आप 2000 से शुरू कर सकते हैं।
स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है?
भारत में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज हैं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी (BSE)और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी (NSE). यह दोनों एशिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में गिने जाते हैं. BSE स्टॉक एक्सचेंज पुराना है जिस पर ब्रोकर्स ने 1875 से ट्रेडिंग करना चालू कर दिया था. लेकिन बाद में जब यह स्टॉक एक्सचेंज पॉपुलर होने लगा और यहीं से इंडिया में शेयर मार्केट की शुरुआत हो गई और लोग कंपनियों के शेयर खरीदने बेचने लगे और धीरे-धीरे भारत में स्टॉक मार्केट पॉपुलर होने लगा.
अब सरकार ने भी सोचा कि एक सरकारी स्टॉक एक्सचेंज भी होना चाहिए इसीलिए फिर देश की सरकार ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE बनाया जिस पर आज देश के अधिकतर लोग ट्रेडिंग करते हैं. वैसे तो इन दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर का भाव एक जैसा ही रहता है लेकिन कुछ पैसे का अंतर होता है. एक तरह से आप इन दोनों (NSE और BSE) को एक सब्जी मंडी समझ सकते हैं जिसमें एक ही सब्जी का दाम अलग-अलग होता है लेकिन उनमें ज्यादा फर्क नहीं होता है.
निष्कर्ष :-conclusion
इस लेख में लिखे गए सभी पॉइंट ट्रेडिंग में सफलता पाने के लिए बहुत मत्वपूर्ण है यदि आप हमारे द्वारा लिखे सभी पॉइंट को अच्छे से पढ़ते है और रोजाना उस नियम को आप ट्रेडिंग में लागु करते हैं तो जरूर आप ट्रेडिंग में सफलता हासिल कर सकते है। बस जरुरत है तो केवल उस नियम को कन्सिस्टेन्सी के साथ फॉलो करना। यदि मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बातये।