बहुत सारे लोगों को लगता है की स्टॉक मार्केट में एंट्री कैसे करे , इसमें कैसे ट्रेड करेंगे , क्या होता है स्टॉक मार्केट कहीं मार्केट सट्टा बाजार तो नहीं है जहा लोग पैसा गवा कर चले आते है , लोगों के मन में ऐसे कई सरे अवधारणाएं चलती रहती है और ऐसी भरम को दूर करने के लिए मैंने यहाँ लेख लिखा है की आप लोगों को स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ बता सकूँ। ऐसे ही जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर बने रहे। … आइये जानते है आगे। ..
स्टॉक मार्केट में एंट्री करने से पहले खुद पर विश्वास करना की मै भी ट्रेडिंग कर सकता हु।
शेयर मार्केट में जो लोग इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग नहीं करते है उनको शेयर मार्केट से बहुत दर लगता है क्योकि उनको यही पता होता है की शेयर मार्केट में केवल पैसा लॉस होता है क्योंकि वे लोग किसी दूसरे व्यक्ति की बातों को सुने होते है। लेकिन अगला इन्शान किस तरह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग किया वह आपको नहीं पता होगा इस लिए स्टॉक मार्केट में हमें जरूर इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग करना चाहिए। जिससे पता चले की स्टॉक मार्केट क्या होता है क्या इसमें पैसा बनता है या नहीं।
आप यहाँ पर ट्रेडिंग करने आये हो ना की जुआँ खेलने।
कहने वाले लोग स्टॉक मार्केट को सट्टा बाजार या फिर गैंबलिंग कई नामों से बोलते है लेकिन क्या यह उचित है बोलना। शेयर मार्केट को वही लोग ऐसा बोलते है जो लोग अपना सारा पैसा गवा दिए होते है ऐसा इसलिए होता है की वे लोग बिना किसी नॉलेज के ही स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देते है। लेकिन हमको ऐसा नहीं करना चाहिए किसी के बातों को सुनकर ट्रेड निवेश जब तक आपको शेयर मार्केट का नॉलेज न हो जाए तब तक ट्रेड नहीं करना चाहिए।
किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करने से पहले के बारे में सोच लेना।
एक ट्रेडर का यह नियम होना चाहिए की किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले उस स्टॉक्स के फंडामेंटल का अच्छे तरीके से एनालिसिस करना चाहिए उस कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करना चाहिए की वह क्या काम करती है और फ्यूचर में कितने आगे तक जा सकती है।
किसी भी इंसान पर आँख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए।
जो नए ट्रेडर होते है दिमाग में एक बात ज्यादा चलती है की कही से उनको कोई बताने वाला मिलजाय की यहाँ से मार्केट ऊपर जायेगा यहीं से बाय कर लो। जबकि ऐसा करना बिलकुल ही गलत होता है , क्योंकि बताने वाला कोई भगवान नहीं होता है उसको शेयर मार्केट आगे क्या होने वाला है नहीं पता होता है वह केवल अपना एनालिसिस बता सकता है। इसलिए ट्रेडिंग अपने नॉलेज पर कीजिये अपने एनालिसिस पर कीजिये किसी दूसरे कॉल टिप्स के झांसे में नहीं पड़ना चाहिए।
फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी होना।
किसी भी भी स्टॉक्स या ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए उसके चार्ट का एनालिसिस करना पड़ता है यदि आप किसी स्टॉक्स में निवेश करना चाहते है तो आपको उसके फंडामेंटल एनालिसिस की जरुरत पड़ती है , उसके फंडामेंटल एनालिसिस से यह मालूम चलता है की कंपनी पिछले कितने सालों से लॉस में है या प्रॉफिट में और वह कंपनी कोन सा प्रोडक्ट या क्या बिजनेस करती है,एक शेयर मार्केट निवेशक के लिए यह साडी बाते जानना बहुत ही आवश्यक होता है।
जानें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना सही है या फिर गलत।
स्टॉक मार्केट मेट्रेडिंग करना तब सही होगा तब आपके पास शेयर मार्केट का सही ज्ञान होगा , और उस ज्ञान के माध्यम सर आप ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करेंगे तभी शेयर मार्केट में सफलता हसिक होगा , यदि आप सोचे के बिना जानकारी के स्टॉक मार्केट में ट्रेड करे और प्रॉफिट बने ले तो यह मुश्किल काम होता है। ट्रेडिंग करना गलत नहीं ,बल्कि हमें ट्रेडिंग करना चाहिए क्योंकि ट्रेडिंग करने से मालूम पड़ेगा की स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है।
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग आपको एक D – MAT ACCOUNT की जरुरत पड़ती है यदि आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो निचे दिए हुए क्लिक करके फ्री D – MAT ACCOUNT ओपन कर सकते है और अपने ट्रेडिंग शुरुआत कर सकते है।
LINK
https://join.dhan.co/options/?invite=TILRO55113
निष्कर्ष : CONCLUSION :-
इस लेख में हमने सीखा की किस तरह स्टॉक मार्केट में ट्रेड किया जाता है और क्या स्टॉक मार्केट में ट्रेड करना सही होता है या गलत , यदि आपको इस लेख के आलावा और कोई जानकारी चाहिए शेयर मार्केट से रिलेटिव आप हमारे YOUTUBE CHANNEL पर देख सकते है जिसका लिंक निचे है।
LINK
https://www.youtube.com/channel/UC-uI0NuMj2oY0ZhbpZR4RLg
और भी जाने ……………………