Taja Trading

स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए अच्छे शेयर पहचानने के 10 महत्वपूर्ण नियम ?10 important rules to identify good shares for investment in stock market?

अक्सर लोग जब स्टॉक मार्केट में निवेश करने लगते है तो वे बस इतना देखते है की शेयर ऊपर की और जाए रहा है तो बाय करलो लेकिन करना बिल्कुल गलत होता है। आपने ना तो किसी तरह का एनालिसिस किया और ना ही उसके फंडामेंटल को चेक किया।

और बाद में यही लोग बोलते है की स्टॉक मार्केट में मेरा लॉस हो गया , आखिर क्यों ना हो , इंसान कोई सामान या मोबाइल खरीदते समय 10 बार उसके बारे में सर्च करता है लेकिन शेयर खरीदते समय उसके हायर हाई को देखता है की स्टॉक ऊपर जा रहा है अब इसे खरीदो ,खरीदने के बाद लॉस हो जाता है इसलिए स्टॉक मार्केट में अच्छे शेयर की पहचान करने के लिए कुछ नियम को जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आइये जानते है वो 10 महत्वपूर्ण नियम जो अच्छे शेयर पहचानने में आपकी मदत करेंगे।

जिस शेयर को आप चुन रहे है उसकी कम्पनी के ऊपर DEBT ( LOAN ) नहीं होना चाहिए।

जैसा की हमने ऊपर के पैराग्राफ में बात किया की लोगों को शेयर में निवेश करते समय इतनी जल्दी रहती है की उस कंपनी के ऊपर कितना लोन है या कितना कर्ज में है ये सब देखने की कोई जरुरत ही नहीं समझते जबकि बिना देखे समझे ट्रेड करना बिलकुल गलत है।

कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करना।

किसी भी कंपनी बारे में जानने के लिए गूगल की सहायता या अन्य सोशल मिडिया के प्लेटफार्म पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते है। क्योकि बिना जानकारी के ट्रेड इन इन्वेस्टमेंट करना जोखिमों से भरा हो सकता है। इसलिए ध्यान दें।

DETAILS

निवेश कर समय हमेशा ध्यान रहे की कम्पनी के बारे में जरूर जानकारी हासिल करें ,कभी भी जल्दबाजी में स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि अपने यहाँ एक कहावत कहा गया है की जल्दी का काम शैतान का होता है। इसीलिए हमेशा जानकारी हासिल करे की जिस कम्पनी का आप शेयर खरीद रहें है उस कंपनी के ऊपर कोई कर्जा तो नहीं है क्या वह लम्बे समय तक मार्केट में टिक सकती है और अपना रेवेन्यू ( प्रॉफिट ) जनरेट कर सकती है क्या उस शेयर का चार्ट अच्छे दिशा में जा रहा है। यह तो कंपनी की मूल जानकारी है जो की हर एक इन्वेस्टर को मालूम होना चाहिए।

WEBSITE

आपके द्वारा निवेश किये गए कंपनी का वेबसाइट का पता होना हमारे लिए बहुत जरुरी होता है। क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है की उन वेबसाइट पर आपके दूर निवेश किये गए शेयर से रिलेटिव कई सारे न्यूज़ आते है जिससे आपको उस शेयर के बारे में पता चलता है।उदाहरण आप टाटा मोटर्स का ले सकते है निचे इसका वेबसाइट दिया गया है।

MANAGEMENT

कम्पनी के मैनेजमेंट में यह देखा जाता है की कंपनी में कितने एम्प्लॉय है उस कम्पनी में काम करते है तथा कंपनी का गुडविल ( कंपनी का खर्चा ) कितना है।

जिस कंपनी के शेयर में निवेश कर रहे है उसके मैनेजमेंट को चेक करना।

यदि आप कंपनी के मैनेजमेंट को नहीं चेक करेंगे तो आपको कैसे मालूम चलेगा की कंपनी के अंदर क्या चल रहा है इसलिए यह जानना बहुत जरुरी होता है।उदाहरण के लिए आप TCS (Tata Consultancy Services Limited) के शेयर को देख सकते हैं।

CHAIRMAN

देख सकते है की TCS कम्पनी के चेयरमैन N. Chandrasekaran है।

CEO

TCS कम्पनी के CEO K. Krithivasan है।

FOUNDER

Jehangir Ratanji Dadabhoy Tata (J. R. D. Tata)

कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ।

जाहिर सी बात है अगर किसी कंपनी का नेट ग्रोथ बढ़ेगा तो उसका रेवेन्य भी बढ़ेगा और उसके साथ – साथ कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ेगा , अगर ये बसब किसी स्टॉक्स में अच्छे है तो उसमे शेयर करने वाले निवेसकों का भी प्रॉफिट होगा।

Return on Equity (ROE).

अगर किसी कंपनी का return on Equity 15 से ज्यादा है तो वह कंपनी अच्छा समझा जाता है। अगर 15 से कम है तो अच्छा नहीं मन जाता है।
Return on Equity ( ROE ) > 15

Return on Capital Employed (ROCE).

Return on Capital Employed अगर 20 से ज्यादा होता है तो कम्पनी अच्छी मानी जाती है।

              Return on Capital Employed( ROCE ) >20 
Free Cash Fiow.

फ्री कैश फ्लो का मतलब होता है उस कंपनी के पास एक्स्ट्रा कितना पैसा जो खुद को ग्रो करने के लिए इन्वेस्ट कर सके या और किसी तरह का डिविडेंड देने के लिए काम में ला सके।

Promoters Holding .

प्रोमोटर्स वो होते है जो उस कंपनी को बनाये होते हैं हमें ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिए जहां Promoter holding > 45 से कम हों।

Price Earning Ratio ( PE Ratio).

प्राइस अर्निंग रेसिओ जिस कंपनी का जितना कम होता है वह कंपनी उतना अच्छा होता है लेकिन उस रेसिओ बहुत ज्यादा कम या नेगिटिव भी नहीं होना चाहिए। ये सब नियम है जो सभी निवेशक को शेयर में निवेश करने से पहले देखना अनिवार्य होता है।

यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते है और आप सोच रहे है की कैसे शुरुआत करे तो निचे शेयर मार्केट से रिलेटिव आर्टिकल्स दिया हुआ है वहाँ से आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है यदि आपके पास अभी तक कोई D – MAT ACCOUNT नहीं है ,जिसमे आप ट्रेडिंग कर सके तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके फ्री में D – MAT ACCOUNT OPEN कर सकते है।

LINK :-

https://join.dhan.co/options/?invite=TILRO55113

यदि आपको स्टॉक मार्केट लाइव सीखना है तो आप हमने YOUTUBE Channel को SUBSCRIBE कर सकते है और हमारे साथ लाइव ट्रेडिंग कर सकते हैं जोकि आपने लिए ट्रेडिंग सिखने का एक अच्छा मौका है। YOUTUBE पर जाने के लिए निचे दिए हुए पर क्लिक कर सकते हैं।

LINK :-

https://www.youtube.com/channel/UC-uI0NuMj2oY0ZhbpZR4RLg

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल्स में हमने सीखा की किस तरह से इन सारे नियम को अप्लाई करके एक अच्छे शेयर की पहचान कर सकते हैं तथा उस शेयर से अच्छा प्रॉफिट अर्न कर सकते है। दोस्तों मेरा नाम पंकज गुप्ता है मै ब्लॉगर और YOUTUBER हु जहां पर मई शेयर मार्किट में कैसे ट्रेड किया जाय और कैसे प्रॉफिट बनाया इससे रिलेटिव सिखाया जाता है।

और भी जानें। ……..

स्टॉक मार्केट की शुरुआत कैसे करें ?जाने 2024 में।How to start in stock market? Know in 2024.

शेयर मार्केट में लॉस करने वाले ट्रेडर क्या करें और क्या ना करें ? सम्पूर्ण ज्ञान हिंदी में।What should a trader who makes a loss in the stock market do and what should he not do? Complete knowledge in Hindi.1

mutual fund क्या है ? यह कितने प्रकार का होता है। सम्पूर्ण जानकारी।क्या 500 से mutual fund में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत की जा सकती है।What is mutual fund? How many types are there? Complete information. Can one start investing in mutual funds with Rs 500?

SEBI क्यों बोलता है की ऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 लोग रोजाना लॉस करते है ? क्या है इसका मुख्य कारण ? जानिए लॉस करने की 10 महत्वपूर्ण गलतियाँ ?Why does SEBI say that 9 out of 10 people lose every day in option trading? What is the main reason for this? Know the 10 important mistakes of making loss?

SIP क्या होता है ? 500 रूपये प्रतिमाह से कैसे शुरू करें ? और SIP के फायदे वा नुकसान।What is SIP? How to start with Rs 500 per month? And advantages and disadvantages of SIP.

Exit mobile version