इस दुनिया की भाग दौड़ में और महगाई की मार से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए बहुत सारी कम्पनियाँ बिना किसी डॉक्यूमेंट के और बिना भागदौड़ किये आपको अच्छे इंट्रेस्ट के साथ काफी अच्छा लोन देने की सुविधा प्रदान करती हैं जिसके द्वारा इस महगाई भरी ज़िन्दगी में अपना घर बना सकते है या गाड़ी खरीद सकते है या फिर अन्य जरुरत वाली चीजों को आसानी से पूरा कर सकते है और आप वह लोन धीरे धीरे भर सकते हैं।सभी सुविधाओं को पूरा करने के लिए आपके लिए बजाज फाइनेंस जैसी कंपनी को लाये है जो आपको कम इंट्रेस्ट में अधिक लोन देने की सुबिधा प्रदान करती है .
बजाज फाइनेंस की महत्वपूर्ण जानकारी।
हम सभी जानते है की जीवन में कभी न कभी लोन लेने की आवश्यकता जरूर पड़ती है इसलिए हमें जरूर मालूम होना चाहिए की कोन सी कंपनी अच्छे रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट में लोन देता है , उनमे से बजाज फाइनेंस एक अच्छी कंपनी साबित हो सकती है जो आपके अनुसार आपको लोन देती है बजाज फाइनेंस या बजाज फिनसर्व आपको EMI कार्ड भी देता है जिससे आप कभी भी EMI पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हो इसमें आप 0 डाउन पेमेंट सकते हैं।
बजाज फाइनेंस क्या होता है ? Bajaj Finance Kya Hota Hai.
बजाज फाइनेंस एक तरह की EMI या लोन देने वाली कंपनी है जो की लोगों के सिविल स्कोर और उनके इनकम के आधार पर लोन देती है।बजाज फाइनेंस को बजाज फिनसर्व के नाम से भी जाना जाता है। बजाज फाइनेंस हमे एक तरह का EMI कार्ड भी देती जिसकी लिमिट आपके सिबिल पर निर्भर रहता है की आपका EMI लिमिट कितना होगा। यह कार्ड आपके ATM कार्ड जैसा ही रहेगा लेकिन लेकिन यह आपको केवल ऑनलाइन कार्ड ही देता है जिसके तहत आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान EMI पर खरीद सके।
बजाज फाइनेंस पैसा कैसे कमाता है।
बजाज फाइनेंस का पैसा कमाने का तरीका सिंपल सा है यह कंपनी जब आपको EMI पर कोई सामान देती है तो उसमे से TAX , GST तथा प्रोसेसिंग चार्जेस के रूप में आपसे पैसे कमाती है इसके आलावा जब भी आप निर्धारित किये हुए तारीख पर आप EMI नहीं भर पाते है तो बजाज फिनसर्व LATE फीस के रूप में कुछ चार्जेस लेती है। जोकि आपके EMI अमाउंट पर निर्भर होता है की कितना चार्जेस आएगा भरने को। बजाज फाइनेंस जैसी कम्पनिया रोजाना के बेस पर चैंजेस लेती है जहा से इनका भरी मात्रा में इनकम हो जाता हैं।
बजाज फाइनेंस लोन सर्विस किस बेस पर देती है।
बजाज फाइनेंस आपके इनकम को देखकर तथा आपके सिविल स्कोर को देखकर आपको लोन देती है। इसके लिए आपका सिविल स्कोर 750 के ऊपर रहना चाहिए तभी सिविल अच्छा मन जाता है और आपको किसी भी प्रकार का लोन आसानी से मिल जाता है।
बजाज फाइनेंस से लोन किस तरह लिया जाता है।
1 :-बसे पहले हमे बजाज फाइनेंस की वेबसाइट को ओपन करना होता है।
2 :-उस वेबसाइट के इंस्टा पर्सनल लोन पेज को ओपन करना होता हैं
3 :-वहाँ पर दिए हुए चेक ऑफर पर क्लिक करना होता है।
4 :-यदि ऑफर में है तो अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है ध्यान रहे आपका सिविल स्कोर 5 5:-लगभग 750 होना चाहिए।
6 :-दर्ज किये हुए नंबर पर OTP आएगा।
7 :-दिए हुए डिटेल्स को दर्ज करे।
8 :-यदि आप उस लोन के लिए अप्रूव्ड होंगे तो लोन आपको कुछ ही समय में मिल जाता है।
बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के नियम ?
1 :-बजाज फाइनेंस ऑनलाइन लोन पेज को ओपन करे तथा अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
2 :-आपका मोबाइल नंबर दर्ज करे जोकि आपके आधार कार्ड से लिंक हो उस नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें।
3 :-दिए हुए सभी बॉक्स को सही फील करे
4 :-अब लोन लेने के लिए NEXT पर क्लिक करें।
5 :-वह लोन अमाउंट दर्ज करे जो आपको लेने की जरुरत हो।
6 :-इस लोन अमाउंट को EMI के रूप में आप 6 से 96 महीने के लिए कर सकते जिससे जिससे 7 7:-आपको इकट्ठा न भरना पड़े।
8 :-अंत में KYC पूरा होने अकाउंट में पैसा आ जायेगा।
बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए के लिए कौन – कौन सी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।
बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं पड़ती है। बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए केवल आपके पास आदर कार्ड , पैनकार्ड और एक एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ती है जिसके बेस पर आपको आसानी से किसी भी प्रकार का लोन दे दिया जाता है।
एड्रेस के लिए बजाज फाइनेंस किस डाक्यूमेंट को मांगता है।
एड्रेस के लिए बजाज फाइनेंस आपके घर का लाइट बिल मांगता है जो की उस लाइट बिल पर आपका एड्रेस लिखा हो जिधर आप रहते है। यदि किसी वजह से आपके पास लाइट बिल नहीं है तो आप अपने घर का किसी भी प्रकार का एड्रेस प्रूफ दे सकते है।
ऑनलाइन केवाईसी करवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स।
KYC के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड जिसमे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो तथा पेन कार्ड होना अनिवार्य होता है। इन सब के बिना आपका किस नहीं हो सकता है।
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन लेने लिए कितना ब्याज लगता है।
अमूमन देखा जाय तो बजाज फाइनेंस हमे ऐसी सुविधा प्रदान करता है की हमे किसी भी प्रकार की लोन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती यदि किसी वजह से पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है तो उसका उसका रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट 11.49% होता है।
बजाज फाइनेंस से लोन लेने के फायदे क्या होते है।
बजाज फाइनेंस से लोन लेने पर आपको क़िस्त भरने की अवधि अधिक मिल जाती है। इसमें EMI की क़िस्त भरने की अवधि 6 महीने से लेकर 36 महीने से भी अधिक का समय मिल जाता है तथा रेट ऑफ इंट्रेस्ट में भी इजाफा मि जाता है।
बजाज फाइनेंस लोन कस्टमर केयर नंबर।
बजाज फाइनेंस में कस्टमरकेयर 24*7 उपलब्ध रहते है कस्टमरकेयर 86980 10101 पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते है।
Bajaj Finance Loan Complaint Email Id – बजाज फाइनेंस लोन कंप्लेंट ईमेल आईडी ।
wecare@bajajfinserve.in पर ईमेल द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
FAQ’s
बजाज फाइनेंस का क्या काम होता है?
बजाज फाइनेंस का मुख्य काम होता है की लोगों को EMI के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान या EMI पर किसी तरह का वेहिकल्स या अन्य घरेलु सामान।
बजाज फाइनेंस से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?
मुख्य रूप से देखा जाय तो बजाज फाइनेंस से किसी भी प्रकार का लोन लेने पर 11 से 15 % तक का व्याज देना पड़ता है अगर इसी जगह पर आप कोई सामान खरीदते है बजाज फाइनेंस से तो आपको केवल ब्याज 7 से 8% तक देना है
बजाज फाइनेंस कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
बजाज फाइनेंस की कार्ड की लिमिट आपके सिबिल स्कोर पर तय किया जाता है यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको 150000 तक या उससे अधिक का लिमिट दिया जाता है।
बजाज फाइनेंस या बजाज फिनसर्व कार्ड अप्लाई के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
बजाज फाइनेंस EMI कार्ड अप्लाई करने की उम्र 18+ होना चाहिए तथा आपका कुछ इनकम भी होना जरुरी है।
बजाज फाइनेंस कार्ड अप्लाई करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
बजाज फिनसर्व EMI कार्ड बनवाने के लिए आपको लगभग 399 का एक बार पैसा देना होता है बार बार नहीं लिया जाता है।
बजाज फाइनेंस कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?
बजाज फाइनेंस कॉर्ड अप्लाई करने के बाद उसके प्रोसेस तथा आपको मिलने तक लगभग 7 से 8 दिन का समय जाता है।
बजाज फाइनेंस कार्ड के क्या फायदे होते हैं।
बजाज फाइनेंस के कार्ड पर आसानी से EMI की सुविधा मिल जाती जय किसी प्रकार के दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है। आसानी से इलेक्ट्रॉनिक सामान EMI पर खरीद सकते है और तो और सुविधा बिना किसी भागदौड़ के आसानी से मिल जाती हैं।
बजाज फाइनेंस या बजाज फिनसर्व का इस्तेमाल करके क्या क्या ख़रीदा जा सकता है।
बजाज फिनसर्व कार्ड का उपयोग करके आप इलेक्ट्रॉनिक सामान ,फर्नीचर , घरेलु सामान ,मोटर कार तथा अन्य आवश्यक चीजों को EMI के साथ खरीद सकते हैं।
बजाज EMI कार्ड के क्या क्या फायदा है?
आसानी से लोन तथा लम्बे समय की EMI क़िस्त पर भर सकते है।
निष्कर्ष ( Counclution ):-
हमने इस लेख में सीखा की बजाज फाइनेंस या बजाज फिनसर्व EMI कार्ड के क्या फायदे है तथा कार्ड के द्वारा हम क्या क्या सकते है , इसके आलावा लोन कैसे ले तथा पर्सनल लोन लेने पाए कितना ब्याज आएगा उन सब चीजों की जानकारी इस ब्लॉग में इस ब्लॉग के पढ़े और जो भी गलतिया हो उसको कमेंट में जरूर बताये।
इसे भी पढ़े ।
स्टॉक मार्केट की शुरुआत कैसे करें ?जाने 2024 में।How to start in stock market? Know in 2024.