डेल्टा एक्सचेंज में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास डेल्टा एक्सचेंज के प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड होना पड़ता है। जिसके तहत आप उसमे फ्यूचर या ऑप्शन में ट्रेड कर सकते हैं।
DELTA EXCHANGE
डेल्टा एक्सचेंज क्या है?
डेल्टा एक्सचेंज की स्थापना 2018 में हुई और इसका मुख्यालय सिंगापुर में है। 2018 के पहले क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करना भारत में लीगल नहीं मन जाता है लेकिन अब के समय में डेल्टा एक्सचेंज को भारत ने स्वविकार कर लिया है। यह प्लेटफ़ॉर्म सेशेल्स वित्तीय सेवा प्राधिकरण (एफएसए) द्वारा विनियमित है और सूचना सुरक्षा के लिए आईएसओ 27001 प्रमाणित है। क्रिप्टो में आप किसी भी प्रकार के ट्रेड कर सकते हो वह चाहे फ्यूचर या ऑप्शन हो या लोंगटर्म इन्वेस्टमेंट हो। डेल्टा एक्सचेंज या क्रिप्टो ही एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसके ऑप्शन में ट्रेडिंग बहुत जायदा लेवरेज मिलता है जिसमे आपको 10X से लेकर 200X तक का लेवरेज मिलता है।
डेल्टा एक्सचेंज कैसे काम करता है?
डेल्टा एक्सचेंज इंडिया ट्रेडिंग डेरिवेटिव के लिए एक मंच है जिसमें क्रिप्टोकरेंसी/क्रिप्टोकरेंसी अंतर्निहित है । जिसमे हम BTC ,ETH जैसे करेंसी में ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते है । सतत अनुबंध: बिटकॉइन (बीटीसी) और एथेरियम (ईटीएच) और कई प्रमुख altcoins पर सतत अनुबंध वायदा।डेल्टा एक्सचेंज एक क्रिप्टोकरेंसी डेरिवेटिव एक्सचेंज है जिस पर दुनिया भर के व्यापारी भरोसा करते हैं। उपयोगकर्ता बिटकॉइन, ईथर और 50+ altcoins करेंसी पर ट्रेड करने के साथ -साथ ऑप्शन और फ्यूचर ट्रेडिंग आसानी से कर सकते हैं। BTC तथा ETH जैसे क्रिप्टो करेंसी में अधिकतम ट्रेड किया जाता है।
क्रिप्टो ट्रेडिंग कितने समय के लिए चालू रहता है।
क्रिप्टो ट्रेडिंग हमेशा खुले रहते हैं? क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग आप रोजाना 24 घंटे, साल के 365 दिन कर सकते है यह कभी भी नहीं बंद होता है चाहे किसी का त्यौहार हो या और कुछ । ऐसा इसलिए है, क्योंकि स्टॉक और कमोडिटी के विपरीत, क्रिप्टो बाजार एक विनियमित एक्सचेंज नहीं है, बल्कि कंप्यूटर के विकेंद्रीकृत नेटवर्क में फैला हुआ है। यह क्रिप्टो एक्सचेंज विश्व के हर कोने से किया जाता है चाहे वह इंसान इंडिया का हो या विदेश का सबको एक ही तरह का चार दिखेगा।
क्रिप्टो ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?
- सबसे पहले आपको डेल्टा एक्सचेंज में आपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।
- 10 अंको नंबर रजिस्टर्ड करने के आधार कार्ड और पेनकार्ड को वेरीफाई।
- उसके बाद आपका ऑनलाइन KYC
- डेल्टा एक्सचेंज में KYC कम्पलीट होने के बाद फण्ड ADD करना होगा
- आप पैसा ( FUND ) इंडियन रूपीस में ADD करोगे लेकिन उसमे आपको डॉलर में देगा।
6 . उसके बाद आप उस FUND से ट्रडिंग की शुरुआत कर सकते है।
यदि आपको DELTA EXCHANGE में ACCOUNT ओपन करना है तो निचे दिए हुए लिंक या कोड पर क्लिक ACCOUNT ओपन कर सकते हैं।
https://india.delta.exchange/?code=GXHHPQ
GXHHPQ | CODE |
डेल्टा एक्सचेंज में क्रिप्टो ट्रेडिंग करने के फायदे।
1 :-डेल्टा एक्सचेंज में क्रिप्टो ट्रेडिंग करने पर बहुत जयदा लेवरेज मिलता है।
2 :-मतलब की आप कम पैसों में जयदा quantity में करेंसी खरीद सकते हो।
3 :-इसमें 24 घंटे की एक्सपायरी होती है जिससे हम काम समय में जयदा फ्रॉफिट लेके मार्केट से बाहर आ जाते हैं।
डेल्टा एक्सचेंज में क्रिप्टो ट्रेडिंग करने केनुकसान।
1 :-क्रिप्टो ट्रेडिंग में लेवरगे तो मिलता है लेकिन नुकसान होता है तो उसी गति के साथ नुकसान भी होता है
2 :-इसमें करेंसी खरीदने की कोई लिमिट नहीं होती है।
3 :-क्रिप्टो ट्रेडिंग हमेशा चालू रहता है इस लिए यह ट्रेडिंग सावधानी से करना चाहिए।
4 :-क्योकि हमारा लॉस उसको रिकवरी करने में लग जाते है जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए।
5 :-अगर हमारा लॉस होता है तो उस दिन के लिए ट्रेडिंग बंद कर देना चाहिए यही हमरे लिए बेहतर होता है।
डेल्टा एक्सचेंज में ऑप्शन बाय और सेल करने का क्या प्रोसेस है।
1 :-सबसे डेल्टा एक्सचेंज में लॉगिन होना पड़ेगा।
2 :-यदि आपको किसी भी करेंसी में चाहे वह BTC हो या ETH में STRICK प्राइस को सेलेक्ट करेंगे।
3 :-तब आपको बाय (LONG ) ऑप्शन पर सेलेक्ट करेंगे
4 :-फिर आपको जितना लेवरेज लेना है उस पर क्लिक करेंगे
5 :-उसके बाद सबसे लास्ट ऑप्शन प्रोसीड तो बाय पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा लिए गए करेंसी बाय हो जाएगी।
निष्कर्ष :-
मेरा नाम पंकज गुप्ता है मेरे द्वारा यह लेख लिखा गया है। मैंने इस आर्टिकल्स में डेल्टा ेक्सचा गए के बारे में बताने की कोशिश की है। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये , इस लेख में किसी प्रकार की गलती है तो आप हमे जरूर बताये ताकि अगली बार यह गलती ना करे।
और भी जाने ;…………..
स्टॉक मार्केट की शुरुआत कैसे करें ?जाने 2024 में।How to start in stock market? Know in 2024.