कहा जाता है की ट्रैंड इज योर फ्रेंड यदि आप ट्रैंड के विपरीत दिशा में ट्रेड करेंगे तो आप का लॉस होना निश्चित है इसलिए मार्केट में इंडीकेटर्स से ट्रेड करने के लिए आपको दो बिन्दुओ को जानना बहुत जरुरी है जिसे हम सपोर्ट और रजिस्टन्स के नाम से जानते है ,आइये जानते है ऐसे बेस्ट इंडीकेटर्स जो आपको ट्रैंड की पहचान कराये , जो आपको सपोर्ट और रजिस्टन्स की पहचान कराये। …… पूरा जरूर पढ़े ( कहा जाता है आधा अधूरा ज्ञान किसी काम का नहीं होता )
बेस्ट 5 इंडीकेटर्स
Pivot Point Indicators
pivot point इंडीकेटर्स एक ऐसा टेक्निकल टूल्स होता है जो हमे आसानी से चार्ट में बनने वाला सपोर्ट और रजिस्टन्स को प्रदर्शित करता है जिससे हमे ढूढ़ने की जरुरत नहीं पड़ती है और हम अपने टारगेट को आसानी से पा सकते है।जैसा की आप ऊपर चार्ट में देख सकते है की किस तरह शो करता है जिससे आप आसानी से समझ सकते है।
Supper Trande Indicators सुपर ट्रैंड इंडीकेटर्स
सुपर ट्रैंड के नाम से ही आप को पता चलता होगा की यह किसी ट्रैंड को बताने की कोशिश कर रहा है। आप का सोचना बिल्कुल सही है यह एक ऐसा टेक्निकल इंडिकेटर है जो आपको ट्रैंड आइडेंटिफिकेशन में काफी मदत करता है इस इंडिकेटर के जरिये आप मार्केट में होने वाले ट्रेड के बदलाव को आसानी से समझ सकते है तथा अप एंड डाउन ट्रैंड में आसानी से ट्रेड कर सकते हैं। जैसा की आप निचे दिए हुए चार्ट में देख सकते है।
MACD Idicators
MACD इंडीकेटर्स एक ट्रैंड फोल्लोविंग इंडीकेटर्स है जोकि यह अप ट्रैंड या डाउन ट्रैंड को फॉलो करता है। MACD इंडीकेटर्स लॉन्ग टर्म निवेश और शॉर्ट टर्म निवेश दोनों में अच्छे से काम करता है यह इंडिकेटर EMA ( exponantial moving average ) से मिलकर बना है।MACD इंडिकेटर आपको स्क्रीन के निचले हिस्से में हिस्टोग्राम भी दिखता है जिससे हमे मार्किट में कम और ज्यादा होने वाले वैलुम का पता चलता है।
RSI Indicators
RSI इंडीकेटर्स का जब आप चार्ट पर यूज़ करते है तो उनमे से तीन लेवल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है पहला 30 लेवल दूसरा 50 लेवल और तीसरा 70 लेवल। दोस्तों इस लेवल के जरिये हम कॉल बाय तथा पुट बाय करने का निर्णय लेते हैं।
कॉल और पुट कैसे बाय करें RSI इंडीकेटर्स से।
चार्ट में जब RSI 50 लेवल के ऊपर बुलिश और 50 के निचे बारिश दर्शाता है ।
EMA (Exponential Moving Average) Indicators
EMA इंडीकेटर्स इंट्राडे ट्रेडिंग में बहुत ही अच्छा काम करता है यदि आप इस इंडिकेटर का अपने चार्ट पर इंट्राडे में यूज़ कर रहे है तो आप EMA का लेंथ 9 और 15 रखना है आपको अपने चार्ट पर दो बार EMA इंडिकेटर सेलेक्ट करना पड़ेगा।
आइये जानते है की EMA काम कैसे करता है।
9 और 15 EMA उस जगह पर काम करता है जहां पर दोनों इंडीकेटर्स ( 9 और 15 ) एक दूसरे को क्रॉस करता है यही से आपको ट्रैंड की पहचान होगी अगर बुलिश ट्रेंड है तो बाय होगा और बेयरिश है तो सेल होगा यदि आप मार्केट के विपरीत गए तो आपका लॉस होना निश्चित हो जाता है।
यदि आप शेयर मार्केट में ट्रेड करना चाहते है और आप सोच रहे है की कैसे शुरुआत किया जाय तो आप हमारे YOUTUB CHANNEL को SUBSCRIBE करे और शेयर मार्केट के बारे में सीखें। जिसका लिंक निचे दिया गया है।
CONCLUSION (
दोस्तों हमने इस लेख में लाइव चार्ट में किस तरह EMA या फिर RSI का इस्तेमाल करते है और EMA हमे किस तरह ट्रेड देता है और इंडीकेटर्स के बारे में सीखा। यदि आपको इसके आलावा शेयर मार्केट से जुड़े कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कमेंट जरूर करें जिससे नेक्स जानकारी उसी के बारे में हो।यदि आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है और आपके पास D – MAT ACCOUNT नहीं है तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके फ्री में D – MAT ACCOUNT खोलें।
D-MAT ACCOUNT LINK
https://join.dhan.co/options/?invite=TILRO55113
YOUTUBE LINK
https://studio.youtube.com/channel/UC-uI0NuMj2oY0ZhbpZR4RLg
और भी जानें। …………
स्टॉक मार्केट की शुरुआत कैसे करें ?जाने 2024 में।How to start in stock market? Know in 2024.