शेयर मार्केट में आने से पहले लोगों के मन में एक ही ख्याल रहता है की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके बहुत सारा पैसा कमाएंगे और अपने सारे ख्वाब को पूरा करेंगे। आखिर वे ऐसा क्यों ना सोचे क्योकि हम ऐसी दुनिया में जी रहे है जहाँ सोशल मिडिया सबसे आगे निकल रहा है और उसी सोशल मिडिया पर हमें ट्रेडिंग से कमाया हुआ बहुत सारा पैसा दिखाया जाता है। और लॉसेस को ना के बराबर दिखाया जाता है। तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है की नये ट्रेडर को शेयर मार्केट में आना चाहिए या नहीं तथा लॉस करने वाले ट्रेडर को क्या करना चाहिए और क्या नहीं .
…… तो आइये जानते है विस्तार से।
क्या नए ट्रेडर को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहिए ?
नए ट्रेडर या लॉस करने वाले ट्रेडर को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ?
10 नियम जो सभी ट्रेडर को अपने ट्रेडिंग नियम में लागू करना चाहिए ?
What are the 10 rules that every trader should apply in their trading strategy?
1 :-ट्रेडिंग का एक कड़वा सच है की अगर आज आपका प्रॉफिट हुआ है तो कल लॉस भी हो सकता है लेकिन एक सक्सेसफुल ट्रेडर वही बनता है जो लॉस छोटा ले और प्रॉफिट बड़ा बनाये।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय हमारी सबसे बड़ी गलती यही होती है की हम अपने रिस्क मैनेजमेंट को ठीक तरीके से उपयोग नहीं कर पाते है ।
बिना ट्रेडिंग सेटअप के ट्रेड न करना।
अक्सर लोगों की सबसे बड़ी भूल यही है की बिना ट्रेडिंग सेटअप का ही ट्रेड करने लगते है जिससे उनको काफी बड़ा नुक्सान का सामना करना पड़ता है अधिकतर लोगों की नौबत यहाँ तक भी आ जाती है की उनको ट्रेडिंग छोड़ना पड़ता है इसलिए बिना ट्रेडिंग सेटअप का ट्रेड नहीं करना चाहिए ।
ट्रेडिंग करते वक्त स्टॉपलॉस को हमेशा अपने सेटअप पर लगा कर रखना।
बिना स्टॉप लॉस लगाए किसी भी ट्रेडर को ट्रेड नहीं करना चाहिए , क्योंकि अगर आपके पास रिस्क मैनेजमेंट का कोई प्लान नहीं होगा तो आप शेयर मार्केट में प्रॉफिट नहीं बना सकते हैं। ट्रेडर के पास हमेशा दो तरह के प्लान होना चाहिए पहला वह प्लान जो आपको प्रॉफिट दे और लॉस होने का प्लान हमेशा सेटअप पर बना के रखना चाहिए।
हमेशा 1:2 का प्रॉफिट हासिल कारना या उससे उससे अधिक का प्रॉफिट बनाना।
ट्रेडिंग करते वक्त हमेशा यही प्लान होना चाहिए की हमारा रिस्क और रिवार्ड 1:2 से कम नहीं होना चाहिए यदि आपका इससे कम का रिवार्ड लेते है तो वह हमारे लिए एक लॉस के बराबर होता है। इसलिए हमेशा अपने रिस्क और रिवार्ड पर हमेशा ध्यान देना चाहिए।
बिना डरे ट्रडिंग करना चाहिए।
नए ट्रेडर ट्रेड लेते समय डरते रहते है की कहीं उनका ट्रेड लॉस में न चला जाए और इसी डर के वजह से नए ट्रेडर का सही पोजीशन पर ट्रेड छूट जाता है और ट्रेड निकलने के बाद ट्रेड लेते है जिसकी वजह से उनका लॉस होने लगता है।
नए ट्रेडर को केवल एक ही लॉट से ट्रेड करना चाहिए।
नए ट्रेडर जब ट्रेड करते है तब उन्हें प्रॉफिट और लॉस का कोई अंदाजा नहीं। क्योकि ट्रेडिंग में अधिक लॉट से ट्रेड करने पर जितना तेजी से प्रॉफिट उतनी ही तेजी से लॉस भी होता है इसलिए नए ट्रेडर को हमेशा 1 या 2 लॉट ट्रेड करना चाहिए।
प्रॉफिट होने पर बहुत ज्यादा खुशी में नहीं डूबना चाहिए बल्कि अगले ट्रेड के लिए तैयारी बनाना चाहिए।
अक्सर लोग एक ट्रेड में प्रॉफिट जश्न में डूब जाते है बल्कि उनको अगले ट्रेड का प्लान करना चाहिए चाहिए।
दिन का लॉस या प्रॉफिट निर्धारित रखना।
हर दिन का प्रॉफिट या लॉस हमेशा फिक्स रखना चाहिए यदि आप लॉस या प्रॉफिट फिक्स नहीं रखेंगे तो आप मार्केट में अधिकतम समय तक ट्रेडिंग में नहीं रह सकते है।
निर्धारित लॉस हो जाने पर उस दिन के लिए ट्रेडिंग सेटअप को बंद कर देना चाहिए।
अगर आपका निर्धारित लॉस हो जाने पर अपने सेटअप को बंद नहीं करते है तो आपका लॉसेस बढ़ते हुए चला जायेगा क्योकि उस लॉस को कवर करने के लिए ओवर ट्रेडिंग हो जाता है जिससे हमारा लॉस बड़ा जाता है।
ट्रेडिंग चार्ट में को क्लीन रखे बहुत ज्यादा इंडिकेटर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
ट्रेडिंग करते वक्त हमेशा अपने चार्ट को क्लीन रखना चाहिए क्योकि बहुत ज्यादा इंडिकेटर का इस्तेमाल करने से ट्रेड के छूटने के चंचेस बढ़ जाता है जिसके कारण हमारा लॉस जाता है।
ट्रेडिंग को सट्टा कभी ना समझें।
ट्रेडिंग को कभी भी सट्टा या जुआ नहीं समझना चाहिए। बल्कि ट्रेडिंग को एक बिजनेस की तरह समझना चाहिए और ट्रेडिंग हमेशा सिख और समझ कर करना चाहिए क्योकि ऐसा कहा जाता है की अगर आप अपने काम को रिस्पेक्ट देंगे तो वह आपको भी रिस्पेक्ट देगा। इसलिए ट्रेडिंग का सम्मान करें।
निष्कर्ष :Counclution
इस लेख में हमने सीखा वह कौन सा नियम है जिसको फॉलो करके अपने लॉसेस को कम कर सकते है और एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते है।
हेलो दोस्तों मेरा नाम पंकज गुप्ता है मै एक ब्लॉगर और ट्रेडर हु जो की मै अपने एक्सप्रियंस को आप सबके साथ साझा कर रहा हु। मै नहीं चाहता की भी ट्रेडिंग में अधिक लॉस करे। दोस्तों मेरे द्वारा लिखे गए ब्लॉग को अच्छे से पढ़े और समझें। यदि आपको हमारे youtube चैनल पर बेसिक एडवांस के बारे में सीखना चाहते है तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और चैनल सब्सक्राइब करें। …. ध्यानवाद दोस्तों। ….. ….. ////
YOUTUBE LINK https://www.youtube.com/channel/UC-uI0NuMj2oY0ZhbpZR4RLg
https://join.dhan.co/options/?invite=TILRO55113
और भी जाने ………………..
इसी तरह के और भी ब्लॉग की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को चेक कर सकते है ।
धन्यवाद ।………………………..