शेयर मार्किट में प्रॉफिटेबल ट्रेडर कैसे बने ? टॉप 10 गोल्डन नियम जो आपको मार्किट में सफल और प्रॉफिटेबल ट्रेडर बना देगी ?How to become a profitable trader in share market? Top 10 Golden Rules that will make you a successful and profitable trader in the market?

आज के समय में शेयर मार्केट में बहुत सारे लोग इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग करते है लेकिन उनमे से कुछ लोग ही पैसा कमा पाते  है बाकी लोग अपना पैसा गवाते है क्योकि लोगों को इंवेस्टिंग या ट्रेडिंग करने का सही तरीका नहीं मालूम होता है , ऐसे लोग किसी की बातों में आकर आपने पैसा शेयर मार्केट में लगाते है और उनको केवल  निराशा मिलती है जब तक आपको मार्केट का सही ज्ञान नहीं होगा तब तक आप मार्केट से पैसा नहीं कमा सकते है आइये जानते वो कौन से नियम है जो आपको शेयर मार्केट में सफलता दिला सकती है ।  .)

10 गोल्डन नियम जो आपको शेयर मार्केट में सफल और प्रॉफिटेबल बनाती है ? ( 10 Golden Rules that make you successful and profitable in the share market?)
10 गोल्डन नियम जो आपको शेयर मार्केट में सफल और प्रॉफिटेबल बनाती है ?

1 -: यदि आप शेयर मार्केट में नए है तो 1 या 2 लोट से काम करना चाहिए । ( If you are new to the share market then you should work with 1 or 2 lots.)

जब हमें जायदा पैसों की जरुरत पड़ती है तो हम ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका ढूढ़ने लगते है जहाँ पर हमें शेयर मार्केट के बारे में पता चलता , उस समय हमे शेयर मार्केट के बारे में कुछ मालूम नहीं होता है हम तो बस पैसा कमाने के तरीको को ढूढ़ते रहते है उसमे हमे यह दिखाया जाता है की इसमें 5000 लगाने पर 10000 मिल जाता है यानि की 1 का डबल , लेकिन यह नहीं मालूम होता है की इसमें 1 का 0 भी होता है । उस समय एक का डबल देख कर या सुन कर बहुत अच्छा लगता है लेकि जब पैसा धीरे – धीरे जाने लगता है तोह हमें मालूम पड़ता है की शेयर मार्केट में लोस्स नाम की भी कोई चीज होती है इसलिए जब हम शुरुआती में शेयर मार्केट में कदम रखते है तो हमे मार्केट का पूरा नॉलेज होना चाहिए नहीं तो मार्केट हमे कही का भी नहीं छोड़ता है । जब हम शुरुआती में आते है तो हमे सबसे पहले पेपर ट्रेड करना चाहिए ( यानि की मार्केट के चार्ट को देख कर अनुमान लगाए की मार्केट ऊपर जायेगा या निचे जायेगा  , जब यह करने में हम निपुड़ हो जाए तब हमें रियल पैसा लगाकर 1 या 2 लोट से ट्रेड करना चाहिए । रिस्क मैनेजमेंट के साथ . जिससे हम प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सके ।

ट्रेडिंग रूल्स को हमेशा कैसे रखना चाहिए ?

ट्रेडिंग रूल्स को हमेशा फिक्स रखे , यदि हम दिन भर में 2 ट्रेड लेने का निर्णय करते है तो हमे 2 ही ट्रेड करना चाहिए चाहे वह प्रॉफिट में हो या लॉस में । अगर हमारा 2 ट्रेड प्रॉफिट में जाता और उसके बाद भी अपने ट्रेडिंग को उस दिन के लिए नहीं क्लोज करते है तो  मार्केट वह प्रॉफिट लॉस में बदल देता है इसके आलावा यदि हमारा निर्धारित किया हुआ ट्रेड लॉस में जाता है तोभी उस दिन के लिए ट्रेडिंग बंद कर देना चाहिए हमे रिकवर करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योकि दोबारा कोशिश करने पर और ज्यादा लॉस  हो जाता है । इसलिए ओवर ट्रेडिंग से हमेश बचे ।

3 -: किसी के द्वारा बताये हुए कॉल या टिप्स का विश्वास करके ट्रेड नहीं करना चाहिए ।( One should not trade based on calls or tips given by anyone.

शेयर मार्केट एक ऐसा बिजनेस है जो पूरी दुनिया में किया जाता है । निफ़्टी , बैंक निफ़्टी जैसे ऑप्शन ट्रेडिंग की सुविधा देने के लिए बहुत सारे ब्रोकर है जो अपनी प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करने की सुविधा प्रदान करते है इसके लिए आपके पास D- Mat Account होना चाहिए । Free  में D- Mat अकाउंट ओपन करने के लिए दिए हुए लिंक

LINK    https://join.dhan.co/options/?invite=TILRO55113

पर क्लिक करे । सोशल मीडिया या बहुत सारे जगहों से कॉल आते और कई सारी वेव साइट्स है जो की आपको  प्रॉफिट वाला ट्रेड देने का दवा करेंगे उसके बदले आपसे कुछ पैसे चार्ज करेंगे । लेकिन आपको इस तरह के कॉल या टिप्स के पीछे नहीं भागना है बल्कि खुद चार्ट एनालिसिस करके ट्रेड लेना चाहिए ।(Share market is a business which is done all over the world. To provide the facility of option trading like Nifty, Bank Nifty, there are many brokers who provide the facility of trading or investing on their platform, for this you should have a D-Mat Account. To open D-Mat account for free, click on the given link https://join.dhan.co/options/?invite=TILRO55113. You get calls from social media or many other places and there are many websites which will promise to give you a profitable trade and will charge you some money in return. But you should not run after such calls or tips, instead you should take trades by analyzing the charts yourself.)

4 -: मार्केट में ट्रेड लेते समय डरना  या फोमो में नहीं आना चाहिए ।(One should not be afraid or fall into FOMO while taking trades in the market.)

जब लम्बे समय से आप लॉस में होते है तो अक्शर हमें एक अच्छा ट्रेडिंग सेटअप बनने के बावजूद ट्रेड लेने में डर लगता रहता है । क्योकि हमें डर रहता है की कही फिर से ट्रेड लॉस में न चला जाय। इसलिए बिना सेटअप और बिना स्टॉप लॉस के ट्रेड नहीं करना चाहिए.(When you are in loss for a long time, we often feel afraid of taking trades despite having a good trading setup. Because we are afraid that the trade might go into loss again. Therefore, one should not trade without setup and without stop loss.)

5 -: सपोर्ट और रेजिस्टेन्स का पता न लगा पाना ।( Not being able to detect support and resistance.)

support and registance

मार्केट में जब तक आप सपोर्ट और रेजिस्टेन्स का पता नहीं लगा पाएंगे तब तक आप कॉल या पुट में ट्रेड लेने का डिसिजन नहीं ले सकते । क्योकि सपोर्ट और रेजिस्टेन्स हमे बताता है की इस जगह पर कॉल रइटर है या पुट रइटर । उसी के अनुसार हम ट्रेड में बने रहते है ।(Unless you are able to detect support and resistance in the market, you cannot take the decision of taking a call or put trade. Because support and resistance tell us whether there is a call writer or put writer at this place. Accordingly we continue in trade.)

6 -: प्राइस एक्शन का सही तरीके से ज्ञान ना होना ।( Not having proper knowledge of price action.)

price action pattern

किसी भी स्टॉक्स या ऑप्शंस में ट्रेड लेने के बाद उसके प्राइस में होने वाले बदलाव को प्राइस एक्शन कहते है । कभी कभी हम ट्रेड ले लेते है लेकिन उसके प्राइस में कुछ पॉइंट का ही बदलाव हो पता है जिसके कारण प्राइस तेजी के साथ में आगे नहीं बढ़ पाता है एक ही जगह पर मूवमेंट करने लगता है जिसकी वजह है हमारा प्रॉफिट भी लॉस में बदल जाता है । इसलिए शेयर मार्केट में प्राइस एक्शन का बहुत महत्व होता है ।(The change in the price of any stock or option after taking a trade is called price action. Sometimes we take a trade but its price changes only by a few points, due to which the price does not move rapidly and starts moving at one place due to which our profit also turns into loss. . Therefore, price action is very important in the share market.)

7 -: दिन प्रतिदिन लोस्स होने पर ट्रेडिंग को बंद ना करना ।( Do not stop trading if you incur losses day by day.)

अक्शर हम यह गलती जरूर करते है की जब हम लगातार लॉस में जाते रहते है तो अपने ट्रेडिंग सेटअप को कुछ दिनों के लिए बंद नहीं करते , अगर हम इस गलती को सुधार ले तो हमारा लॉस कुछ हद तक कम हो सकता है क्योकि लगातार लॉस होने पर हमारा माइंड सेट ख़राब हो जाता है जिसके चलते जब हम दोबारा ट्रेड करते है तो हमारा और भी अधिक लॉस हो जाता है । इसलिए यह रूल्स जरूर फॉलो करना चाहिए । ये प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने के लिए ।(Often we make the mistake of not closing our trading setup for a few days when we continue to incur losses. If we correct this mistake, our losses can be reduced to some extent because continuous losses. But our mind set gets spoiled due to which when we trade again, we incur even more losses. Therefore these rules must be followed. To become a profitable trader.)

8 -: शेयर मार्केट में बायर्स और सेलर्स के माइंड सायकोलॉजी को ना समझ पाना ।( Not understanding the mind psychology of buyers and sellers in the share market.)

ज्यादातर बिगनर को यह दिक्कत का सामना जरूर करना पड़ता होगा की जिस लेवल से कॉल बाय करते है वहाँ से मार्किट निचे की ओर चला जाता है और जहाँ से पुट बाय करते है वहाँ से ऊपर की ओर मार्केट चला जाता है । इसका मुख्य कारण यह है की हम बायर्स और सेलर की माइंड सायकॉलॉजी को नहीं समझ पाते है इस कमी को दूर करने के लिए मार्केट एनालिसिस सही तरीके से करना चाहिए । इसमें ऑप्शन चैन ये अहम् भूमिका का काम करती है ।(Most of the beginners must have to face this problem that from the level from which call buy is made, the market goes downwards and from the level from where put buy is made, the market goes upward. The main reason for this is that we are not able to understand the mind psychology of buyers and sellers. To overcome this shortcoming, market analysis should be done properly. Option chain plays an important role in this.)

9 -: कन्डलिस्टिक्स का ज्ञान ना होना ।( Lack of knowledge of candlesticks.)

मार्केट में बनने वाले सभी कैंडल हमे बायिंग और सेलिंग को इंडीकेट करती है । बस हमे सही जगह पर एंट्री लेने की आवश्कता होती है मार्केट में कई तरह  के कैंडल का फार्मेशन होता है । जैसे – हैमर , इनवर्टेड हैमर , डोजी कैंडल , मॉर्निंग स्टार , इवनिंग स्टार आदि ऐसे ही बहुत सरे कन्डलिस्टिक है जो बाय और सेल को इंडीकेट करते है ।(All the candles formed in the market indicate buying and selling. We just need to take entry at the right place. There are many types of candle formations in the market. Like Hammer, Inverted Hammer, Doji Candle, Morning Star, Evening Star etc. there are many such candlesticks which indicate buy and sell.)

10 -: कंडलिस्टिक्स पैटर्न  को ना समझ पाना ।( Not understanding the Kundalistics pattern.)

चार्ट में बनने वाले कई सरे कैंडल को मिलाकर एक कन्डलिस्टिक पैटर्न  का फार्मेशन होता  है जैसे –  डब्लू पैटर्न , यम पैटर्न , डबल  टॉप , डबल बॉटम , डाउन ट्रैंड , अप ट्रैंड , फ्लैग पैटर्न आदि तरह के पैटर्न बनने पर बाय एंड काल का पता चलता है ।(A candlestick pattern is formed by combining several candles formed in the chart such as – W pattern, Yam pattern, Double top, Double bottom, Down trend, Up trend, Flag pattern etc. Buy and call times are detected when such patterns are formed. Is .)

ऑप्शन चैन एनालिसिस करना कैसे सीखें ?

Conclusion  -:

हमने इस लेख में यह जाने की कोशिश की है की शेयर मार्केट में किस तरह लॉस से बचे और एकZ सफल ट्रेडर बने , क्योकि हमने बहुत सेल लोगों की कहानिया सुनी या देखीं है की उस इंसान ने शेयर मार्केट से बहुत सारा पैसा कमाया है लेकिन जब हम पैक्टिकली करने जाते है तो हमारा लॉस हेने लगता है , तब हमे ऐसा लगता है की जो हमने कहानिया सुनी या देखीं है वह सब झूठ है , लेकिन ऐसा नहीं है वे सब जो शेयर मार्केट से पैसा कमा रहे है वह आपने रूल्स का  प्रतिदिन पालन करते है इस लिए आज वे सब सफल ट्रेडर या इन्वेस्टर है । यदि उपरोक्त दिए हुए नियम का रोजाना पालन (In this article, we have tried to know how to avoid loss in the share market and become a successful trader, because we have heard or seen the stories of many sales people that that person has earned a lot of money from the share market but when When we go to do it practically, we start incurring losses, then we feel that all the stories we have heard or seen are lies, but it is not so, all those who are earning money from the share market, they follow the rules daily. That’s why today they all are successful traders or investors. If the above given rule is followed daily)